Parliament: लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू, गलत समय पर गलत तरीके से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

Parliament news updates: संसद में विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि गलत समय पर गलत तरीके से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। कांग्रेस और विपक्षी दल ऐसे समय यह बिल लेकर आए हैं, जब कुछ ही दिन बाद देश जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहा है। किरेन रिजिजू ने कहा कि पुराने संसद भवन में शायद यह आखिरी अविश्वास प्रस्ताव होगा।

 

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नॉर्थ ईस्ट में 8000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उग्रवाद में कोई पुनरुत्थान नहीं हुआ है और 8,000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। AFSPA का कुल कवरेज क्षेत्र 75% कम कर दिया गया है। जब आप मणिपुर के बारे में बोलते हैं, तो सब कुछ ध्यान में रखें, अन्यथा आप सिर्फ देश को गुमराह कर रहे हैं।’

 

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था। साल 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *