New Delhi: रविवार को नए संसद भवन में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद दोनों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान तमाम केंद्रीय मंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहे। सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। इसी सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है।
पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन की शुरुआत पुरानी बिल्डिंग में होगी और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसदीय कामकाज का नई इमारत में प्रवेश होगा। विशेष सत्र की 19 से 22 सितंबर तक की कार्यवाही नई बिल्डिंग में होगी। ऐसे में संसद का विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। केंद्रीय मंत्रियों को नई संसद में दफ्तर भी अलॉट हो गए हैं। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत 11 वरिष्ठ मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस अलॉट हुआ है, अन्य के दफ्तर फर्स्ट फ्लोर पर होंगे।