सांसदों को अंटेंडेंस के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, लोकसभा में अब ऑनलाइन लगेगी हाजिरी

Parliament: लोक सभा में सांसदों की हाजिरी (attendance ) अब ऑनलाइन होगी. अब सांसद ऑनलाइन अपनी उपस्थिति MMD यानी मल्टी मीडिया डिवाइस के जरिए लगा पाएंगे. सांसदों को नई संसद के बनने से पहले अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए हर रोज अटेंडेंस रजिस्टर मे अपने साइन करने होते थे, लेकिन नई संसद में यह प्रक्रिया डिजिटल हो गई है. 

MMD के जरिए होगी अंटेंडेंस

लोकसभा और राज्यसभा में प्रवेश करने से पहले सांसदों को टैब में stylus के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती थी. वहीं, अब MMD के जरिए सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएंगे. हालांकि, इस प्रक्रिया में सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएंगे. MMD यानी Multi Media Device के जरिए सांसद थंब इम्प्रेसन, पिन नंबर या मल्टी मीडिया डिवाइस कार्ड के जरिए अब अपनी अटेंडेंस लगा पाएंगे

MMD सिस्टम इस सत्र से होगा लागू

पुरानी प्रक्रिया में सांसद को हस्ताक्षर करने के लिए लम्बी लाइन में खड़े रहना पड़ता था जिसकी वजह से काफी समय भी लगता था. संसद की कार्रवाई साल में लगभग 70 दिन चलती है, जिसमें हर रोज 2 से तीन मिनट का समय एक सांसद को अपनी उपस्थिति दर्ज करने में लगता है. ऐसे में इस नई प्रक्रिया के तहत सालाना हर सांसद का साढ़े तीन घंटे का समय बचेगा. लोक सभा स्पीकर ने यह पहल शुरू की है. अब यह MMD सिस्टम इस सत्र से लागू होगा. इसकी शुरुआत लोकसभा से होगी. राज्यसभा में अभी पुरानी प्रक्रिया से ही सांसदों की उपस्थिति दर्ज करवानी होगी.

इसे भी पढ़ें:-UP में पेयरिंग से बदलेगा शिक्षा का चेहरा, खाली बिल्डिंग बनेंगी बाल वाटिकाएं, सीएम योगी ने किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *