PM Kisan Yojana: देश में किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो सीधे किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का काम करती है. इस योजना का मकसद खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करना और किसानों की आय को बढ़ाना है.
कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त?
सरकार की ओर से अबतक पीएम किसान निधि की किस्त जारी करने को लेकर अभी तक किसी तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर सकती है. यानी जिन किसानों ने अपनी (PM Kisan e-KYC) पूरी कर ली है और जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है, उनके खाते में अगले कुछ दिनों में ₹2000 आने की पूरी संभावना है.
इन राज्यों के किसानों को मिल चुकी है 21वीं किस्त के पैसे
इस बार पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 27 लाख किसानों के खाते में ₹2000 की राशि पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है. इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ था, इसलिए केंद्र सरकार ने राहत के रूप में किस्त एडवांस जारी की. अब बाकी राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि छठ के तुरंत बाद उनके खाते में भी (PM Kisan Yojana 21st Installment) की राशि पहुंच जाए.
कुल मिलाकर कहें तो पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आने वाली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. जो किसान किस्त के लिए इंतजार कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जा रही है कि वह अपना ई-केवाईसी और बैंक डिटेल अपडेट कर लें.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में नकली और गुणवत्ताविहीन दवाओं की बिक्री पर रोक, हर जिले में होगा औषधि नियंत्रण अधिकारियों की तैनाती