PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए है। पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर ही रहेंगे। यह पीएम मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा है। पीएम मोदी के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। इस दौरे पर रवान होने से पहले पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मै अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है।’
पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डील होने की भी संभावना है। वहीं, जेट इंजन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर एक अभूतपूर्व सौदे की भी उम्मीद जताई जा रही है। पीएम मोदी ने इस यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे है। और यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है।