77th Republic Day: इस बार कर्तव्य पथ पर परेड में आमंत्रित किये गए 10 हजार खास मेहमान, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Republic Day 2026: भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ परेड का आयोजन होगा. जिसके जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाए. 10 हजार विशेष मेहमान इस परेड के साक्षी बनेंगे. सरकार ने इन विशेष मेहमानों को किसी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने के तौर पर न्योता भेजा है. इन मेहमान के साथ उनके पति या पत्नी भी कर्तव्य पथ पर परेड देखने पहुंचेंगे.

इन लोगों को किया गया आमंत्रित

 बयान के मुताबिक, इन मेहमानों में किसान, मजदूर, पैरा एथलीट्स, वैज्ञानिक, लाखपति दीदियां, स्ट्रीट वेंडर्स (पीएम स्वनिधि योजना के तहत), असंगठित श्रमिक (पीएम श्रमयोगी मानधन योजना), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गंगा सफाई मिशन के जल योद्धा, निर्माण कार्यकर्ता, माई भारत वॉलंटियर्स, NDMA कार्यकर्ता, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लाभार्थी, खादी विकास योजना और महिला कोयर योजना के तहत प्रशिक्षित महिला कारीगर, पीएम मुद्रा योजना से समर्थित महिला उद्यमी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के लाभार्थी शामिल हैं.

देश को किया गौरवान्वित

आमंत्रित विशेष अतिथियों के चयन में समाज के उन वर्गों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्होंने अपनी मेहनत, नवाचार और समर्पण से देश को गौरवान्वित किया है. यह पहल न केवल गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सरकार समाज के हर वर्ग की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रतिबद्ध है.

बैठने की खास व्यवस्था

मेहमानों के लिए परेड के अलावा हुए ये इंतजाम परेड के अलावा, मेहमानों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कराने की व्यवस्था की गई है. उन्हें संबंधित मंत्रियों से भी मिलने और बातचीत का मौका मिलेगा. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में एक नई पहल के तहत बैठने की जगहों को भारतीय नदियों के नाम पर रखा गया है. इससे मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में व्यापक, तकनीक आधारित सुरक्षा व्यवस्था लगा दी है. खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकवाद संबंधी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए यह कड़ी सुरक्षा की गई है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *