Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस की परेड सोमवार सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला तक जाएगी. इस दौरान मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए गए है. परेड के समय किसी को रूट क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह सोमवार को नई दिल्ली और मध्य दिल्ली आने से बचें. आसमान से भी समारोह पर नजर रखी जाएगी.
क्या है परेड का रूट?
परेड विजय चौक- कर्तव्यपथ- सी-हेक्सागन- गोलचक्कर, गोल चक्कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा- तिलकमार्ग- बहादुर शाह जफरमार्ग- नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी.
आज शाम से इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
- 25 जनवरी को शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आवागमन की अनुमति नही होगी.
- 25 जनवरी को 8 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नही होगी.
- सी-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार (क्रॉस) होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
- 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बी.एस.जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से-धौलाकुआं- वंदेमात्रम- पंचकुइयां रोड- आउटर सर्कल कनॉट प्लेस- पहाडग़ंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड- भवभूतिमार्ग.
पूर्वी दिल्ली से- आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड- रानी झाँसी फ्लाईओवर-राउन्डअवाउट झंडेवालान- डी.बी. गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड- पहाडग़ंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से: रिंग रोड-आश्रम चौक – सराय काले खां – रिंग रोड, राजघाट – रिंग रोड – चौक यमुना बाजार – एस.पी. मुखर्जी मार्ग – छत्ता रेल, कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें. इसके अलावा, उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चले.
बसें यहां खत्म हो जाएंगी
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही निम्नलिखित बिंदुओं पर समाप्त होंगी.
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग, आराम बाग रोड (पहाडग़ंज),आर/ए कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आई जी स्टेडियम),प्रगति मैदान (भैरों रोड) 6. हनुमान मंदिर (यमुना बाजार),मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट,आईएसबीटी सराय काले खां 10 तीस हजारी कोर्ट.
अंतरराज्यीय बसें
- गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी.
- एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंदविहार पर समाप्त होंगी.
- गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी
आज दिल्ली की सीमाएं हो जाएंगी सील
25 जनवरी को रात नौ बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त होने तक किसी भी भारी व हल्के वाहनों को दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इनमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन शामिल नहीं है.
इन स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे 12 सहायता डेस्क
मोती लाल नेहरू प्लेस गोल चक्कर, सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर, मान सिंह गोल चक्कर, जीपीओ गोल चक्कर, जसवंत सिंह गोल चक्कर, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, मंडी हाउस गोल चक्कर, क्यू-पॉइंट, तीन-मूर्ति गोल चक्कर, जनपथ/डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड क्रॉसिंग, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर-14 और पालिका पार्किंग कनॉट प्लेस, नई दिल्ली.
रास्ते पता करने के लिए स्कैन करें वीडियो
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के चार वीडियो जारी की हैं. पास पर बने बार कोड को स्कैन करने से ये वीडियो अपने आप खुल जाएंगे. वीडियो से समारोह में एंक्लोजर तक जाने का रास्ता, पार्किंग व सीट के बार में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इन जगह बनी पार्किंग में कार कॉलिंग सिस्टम
कर्तव्य भवन(पार्किंग लेवल-10), वाणिज्य भवन (पार्किंग लेवल-7), उद्योग भवन (पार्किंग लेवल-2बी) और निर्माण भवन (पार्किंग लेवल-2 ए).
इसे भी पढें:- पुरस्कार के मामले में देश का होगा चौथा मैराथन, इस बार महिलाएं भी होंगी शामिल