New Delhi: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शीर्ष कोर्ट से राहत बरकरार है। सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाकर 21 अगस्त तक कर दिया गया है।मालूम हो कि सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी। जैन की ओर से पेश वकील ने कहा था कि सत्येंद्र जैन की सर्जरी होनी है, जिसे लेकर तीन अस्पतालों (जीबी पंत, मैक्स और अपोलो) ने ऐसी रिपोर्ट दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के सामने दो अस्पतालों की रिपोर्ट रखी गई। कोर्ट ने तीसरे अस्पताल की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा था।
आपको बता दें कि 22 जुलाई को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की एक निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई। जैन को तीन बड़े अस्पतालों ने रीढ़ की हड्डी की गंभीर सर्जरी की सिफारिश की थी। शुक्रवार शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में जैन की सर्जरी हुई।