UNGA: पीएम मोदी के पहल पर यूएन में होगा मेमॉरियल वॉल का निर्माण, 190 देशों का मिला समर्थन

New Delhi: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने भारत द्वारा पेश प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक मेमॉरियल वॉल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में बलिदान हुए सैनिकों के नाम लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने बुधवार को यह प्रस्ताव पेश किया था, जिसे 190 देशों ने समर्थन दिया। बाद में संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

जानें क्यों होगा मेमॉरियल वॉल का निर्माण 

इस वॉल का निर्माण शांति मिशन के दौरान बलिदान हुए सैनिकों के सम्मान में किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि यह मेमॉरियल वॉल इस बात का प्रतीक होगी कि संयुक्त राष्ट्र, शांति पर इतना जोर क्यों देता है। साथ ही यह लोगों को याद दिलाएगी कि उनके फैसलों की दुनिया ने क्या कीमत चुकाई है।

18 देशों का समर्थन
भारत के इस प्रस्ताव को 18 देशों में दाखिल किया, जिनमें बांग्लादेश, कनाडा, चीन, डेनमार्क, इजिप्ट, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, जोर्डन, नेपाल, रवांडा और अमेरिका शामिल रहे। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि मेमॉरियल वॉल का निर्माण तीन वर्ष में पूरा कर हो जाएगा। बता दें कि साल 2015 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र में एक वर्चुअल मेमॉरियल वॉल लॉन्च की थी, जिसमें शांति मिशन में  बलिदान हुए भारतीय सैनिकों के श्रद्धांजलि दी गई थी।
पीएम मोदी ने जताई खुशी
यूएन में इस मेमॉरियल वॉल के निर्माण के प्रस्ताव को स्‍वीकृति मिलने पर भारत के पीएम  नरेंद्र मोदी ने खुशी व्‍यक्‍त की। पीएम मोदी ने सभी देशों को इस प्रस्ताव के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि साल 2015 में जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे, उस वक्त भी संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में पीएम मोदी ने शांति मिशन के दौरान बलिदान हुए सैनिकों की याद में मेमॉरियल वॉल बनाने का सुझाव दिया था। यही वजह है कि जब भारत के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है तो पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस पर खुशी व्‍यक्‍त की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *