Weather: राजधानी दिल्ली में आज के सुबह की शुरुआत घने कोहरे और हांड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ हुई. मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में ठंड को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार आज पारा गिरेगा और कोहरे के वजह से कुछ मुश्किलें भी होगी.
Weather: रद्द हुई कई उड़ानें
इस दौरान घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते आईजीआई हवाईअड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई है. जबकि कुछ उड़ानें रद्द भी हो गई हैं जिससे एयरपोर्ट पर यात्री काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
वहीं, प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को पारा लुढ़केने की संभावना जताई गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि आसमान साफ रहेगा और सुबह से समय हल्के से मध्यम स्तर पर कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धूप नहीं खिलेगी.
Weather: रिज इलाका रहा सबसे अधिक ठंडा
वहीं, बुधवार को रिज में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह अन्य इलाकों से सबसे ठंडा दर्ज किया गया. वहीं, आया नगर में 5.4, पालम में 5.5 व लोधी रोड में 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पीतमपुरा में 19.1, आया नगर में 18.8, रिज में 18.3 और पूसा में 18.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. ऐसे में दोपहर में ठंड का अहसास और भी बढ़ गया.
इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: आज मिथुन, सिंह और धनु राशि के जातकों को मिलेगा भरपूर लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल