Weather news: सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही. आगरा और प्रयागराज में जीरो विजिबिलिटी के चलते लोगों को खासी परेशानी हुई. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. रविवार और शनिवार को कोहरे के कारण यूपी और हरियाणा में कई जगहों पर हादसे हुए थे. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सुबह के समय बेहद सावधान रहने और धीमी गति में गाड़ी चलाने की अपील की है.
घने कोहरे से ढंकी दिल्ली
सोमवार सुबह दिल्ली में घने कोहरे और धुंध की चादर छा जाने से विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान और लैंडिंग पर असर पड़ा. खराब मौसम के कारण फ्लाइट में देरी की आशंका बनी रही. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आगे भी फ्लाइट कैंसिल होने और लेट होने की आशंका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 452 दर्ज किया गया.
यूपी में दो दिन घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 15 एवं 16 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना है. विशेष रूप से 15 दिसंबर को अत्यंत घना कोहरा रहने की चेतावनी है. उत्तर-पूर्वी भारत में 15-19 दिसंबर, हिमाचल प्रदेश में 15-17 दिसंबर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 एवं 16 दिसंबर को अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है.
यूपी के इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. अगले 7 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
पटना में पारा 8 डिग्री पहुंचा
बिहार में सर्दी लगातार बढ़ रही है. रविवार को 8 डिग्री तापमान के साथ किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा. पटना का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी के साथ सुबह-शाम घने कोहरे का असर भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, बेगूसराय, पटना समेत अधिकतर जिलों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाएगा. इस दौरान विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर होने की आशंका है.
राजस्थान में 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान
राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में रविवार को हल्के बादल छाए रहे. इससे कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई. हालांकि, सर्द हवा कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इससे रात में सर्दी कम हुई है. रविवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.5, सीकर में 9, पिलानी में 9.6 और चूरू में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ. सीकर में पिछले कई दिनों से तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा था.
तेलंगाना और कर्नाटक में अलर्ट
तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक में कुछ जगहों पर 15 और 16 तारीख को कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि 15 दिसंबर को उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में बहुत ज्यादा कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. ठंडी हवाएं सेहत के लिए खतरा पैदा करती हैं. इसलिए गर्म कपड़े पहनने, घरों को गर्म रखने, गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है. किसानो के लिए फसलों और जानवरों को पाले से बचाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के दामों का लेटेस्ट अपडेट, आपके शहर में क्या है ईंधन का रेट