पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, यूपी-बिहार में ठंड से बढ़ी कंपकपी

Weather news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे की क़हर जारी है. नए साल पर भी जबर्दस्त कोहरा देखने को मिला तो वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और सूरज के दर्शन भी हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिलेगी लेकिन इसके बाद फिर से सर्दी में इजाफा होगा. 

मौसम विभाग ने प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में आज 2 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. हालांकि पश्चिमी और पूर्वी संभाग में घने कोहरे का प्रकोप जारी रहने वाला है. प्रदेश के 34 जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ जगहों पर जीरो मीटर विजिबिलिटी रहने का अनुमान हैं. 

इन जिलों में कोहरे की चेतावनी

शुक्रवार को दिन के समय धूप निकलने से ठंडक से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. 

इसके अलावा जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर व आसपास के इलाकों में आज घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में कोहरे का अनुमान जताया गया है जिससे फ़िलहाल राहत मिलते नहीं दिख रही. 

यूपी में फिर बढ़ेगा पारा

बीते 24 घंटों में बाराबंकी उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम रहा. वहीं गोरखपुर, हरदोई, अयोध्या, सुल्तानपुर, बरेली और शाहजहांपुर भी प्रदेश के सबसे ठंडे जिलों में शामिल रहे, जहां न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद एक बार फिर ठंड का असर बढ़ने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बिहार में भीषण ठंड और कोहरा

बिहार में 2 और 3 जनवरी को कड़ाके की शीतलहर की चेतावनी दी गई है. पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

झारखंड में सुबह ठंड, दिन में राहत

झारखंड में सुबह के समय शीतलहर का असर रहेगा. रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे शहरों में तापमान 4 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है. दोपहर के बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में आज भी बर्फबारी का अलर्ट

नए साल की शुरुआत के साथ ही पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जम्मू से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल की वादियां बर्फ से ढक गईं हैं। चंबा, मनाली, भद्रवाह और गुलमर्ग तक इलाके सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में आज भी जमकर बर्फबारी देखने को मिलेगी। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश का हाल

राजस्थान के सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा. सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बनी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में नए साल पर प्रशासनिक फेरबदल, 21 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *