Weather news: देशभर में सर्दी अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. लेकिन इसका असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. कोल्ड वेव भले ही कम हो गई हो, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में सुबह के समय कोहरा अब भी लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें साफ कहा गया है कि कोहरे से अभी राहत मिलने में वक्त लगेगा और बीच-बीच में बारिश भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
दिल्ली-लखनऊ में कब बरसेगा पानी?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 23 जनवरी को बारिश हो सकती है. इस दौरान, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवा चल सकती है. वहीं, लखनऊ में 23 और 24 जनवरी को आसमानी बिजली कड़कने, बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा आज अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, मथुरा, टुंडला, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में रात के 10 बजे से सुबह के 9 बजे तक घने कोहरे छाए रहेंगे.
बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा
बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस तेज हवा के कारण गया, जहानाबाद, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज और खगड़िया में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. पटना में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मध्य प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा
मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जहां ठंड से राहत मिल रही है तो वहीं कुछ इलाकों में आज फिर से शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. शहडोल, खजुराहो, सतना, रीवा और छतरपुर में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, रात के समय घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कब कहां होगी बर्फबारी?
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी तक व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना. खासकर 22-23 जनवरी को कश्मीर घाटी में और 23 जनवरी को हिमाचल-उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इससे पहाड़ों में शीतलहर तेज होगी, पर्यटन स्थलों जैसे गुलमर्ग, मनाली, शिमला में भारी हिमपात से सफेद चादर बिछ सकती है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित कैलाश और केदारनाथ में तापमान माइनस 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कई जगहों पर झरने जम गए हैं. मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: यूपी में रॉकेट बना सोना, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें आज लेटेस्ट अपडेट