उत्‍तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी और तपिश से मिली निजात, तापमान में भी आई गिरावट

Weather: देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को मौसम ने अचानक पलटी मारी, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग जगहों में तेज हवाएं चल रही हैं.

इसके अलावा, शनिवार की सुबह तक दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में तेज और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी से राहत मिली है.

आज मौसम रहेगा साफ

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, लेकिन हवाओं के चलते तेज गर्मी का अहसास नहीं होगा. विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न

दिल्‍ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया है. इस दौरान यहां भी शनिवार की सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि शुक्रवार को भी कई जिलों में धूल भरी हवाएं चलीं थी. इससे पहले राज्य में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही थी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. ऐसे में वाराणसी, सुल्तानपुर, अमेठी जैसे जिलों में भी लोग तपिश और गर्मी से बेहाल रहे. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, रविवार को भी पछुआ हवा की रफ्तार बनी रहेगी, जिससे गर्मी से राहत रहेगी. हालांकि सोमवार से फिर से पारा चढ़ेगा.

इसे भी पढें:- एक अप्रैल से बदलेंगे नियम, बढ़ेगा टोल का बोझ, ये लोग नहीं चला सकेंगे ऑटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *