World Environment Day: PM मोदी बोले- जलवायु परिवर्तन के स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा भारत

World Environment Day: आज पूरे विश्‍व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। आज विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंदौर के सिरपुर और यशवंत सागर तालाब का वर्चुअल निरीक्षण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने पर्यावरण के महत्व के बारे बात की। उन्होंने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

भूजल संरक्षण के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रामसर योजना भविष्य में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र बने रहेंगे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महापौर परिषद के सदस्य भी उपस्थित रहे। विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अगर भारत ने अपने 4G और 5G टेलीकॉम नेटवर्क का विस्तार किया है, तो इसने अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान जरूरतों और भविष्य की दृष्टि के बीच संतुलन बनाए रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है।

भारत ने ‘हरित और स्वच्छ ऊर्जा’ पर ध्यान केंद्रित किया

पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में ही भारत ने सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात पाने के लिए दो स्तरों पर काम करना शुरू किया था। एक तरफ हमने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया और दूसरी तरफ हमने प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग को अनिवार्य कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। एक तरफ हमने गरीबों की मदद की है और दूसरी तरफ भविष्य की ईंधन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़े कदम भी उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में, भारत ने ‘हरित और स्वच्छ ऊर्जा’ पर बहुत ध्यान केंद्रित किया है।’

इस साल की थीम

आपको बता दें कि इस साल विश्‍व पर्यावरण दिवस की थीम ‘Solutions to Plastic Pollution’ द्वारा सिंगल यूज प्‍लास्टिक से छुटकारा पाना है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसके बारे में आज पूरी दुनिया बात कर रही है, लेकिन भारत पिछले चार-पांच सालों से लगातार इस पर काम कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *