नई दिल्ली। इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in पर नए मॉड्यूल जोड़ने के लिए कंपनी आयकर विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। सरकार ने नए आयकर पोर्टल के विकास का ठेका 2019 में इन्फोसिस को दिया था जिस पर पिछले वर्ष काम शुरू किया गया था। लोगों ने इसमें कई तरह की तकनीकी खामियों की शिकायत की थी। सीईओने कहा कि 31 दिसंबर तक आयकर पोर्टल पर तय समयसीमा के दौरान 5.8 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए।
आखिरी दिन पोर्टल पर 46 लाख रिटर्न दाखिल किये गए। हम अब पोर्टल पर नए फीचर जोड़ने के लिए आयकर विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ITR 1 और ITR 4 की तरह ITR-3, ITR-5, ITR-6 व ITR-7 भी ऑनलाइन होंगे। वेबसाइट पर कॉल सेंटर सर्विस है, जो आपकी मदद ITR भरने में कर रही है। एक ही जगह पर सारे काम निपटाने के लिए वेबसाइट पर व्यवस्था की जा रही है। RTGS/NEFT, credit card, UPI और net banking वेबसाइट पर मिल रही है। कुछ और पेमेंट ऑप्शन जोड़े जाएंगे।