वाराणसी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) वाराणसी केंद्र में नया सत्र वर्ष 2022-23 प्रारम्भ हो गया। जिसके अंतर्गत पूरे भारत के 9 प्रदेशों मसलन जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से 20 छात्रों का सलेक्शन हुआ है।
इन छात्रों के साथ पारंपरिक मार्शल आर्ट छऊ की कार्यशाला पद्मश्री गुरु शशधर आचार्य जी के मार्ग दर्शन में अंग संचालन और अभिनेता के शारीरिक बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ नाट्य रंग संगीत का प्रशिक्षण मुंबई से पधारे विख्यात संगीत निर्देशक संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त श्री आमोद भट्ट जी द्वारा दिया गया। नाट्य शास्त्र की कक्षाएं भोपाल से आए गुरु श्री देवेंद्र पाठक द्वारा ली गई।एनएसडी वाराणसी केंद्र के निदेशक श्री राम जी बाली ने बताया कि जल्द ही छात्रों को उत्तर प्रदेश के लोक नाट्य नौटंकी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।