अगले तीन से पांच साल में 22 हजार ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी सरकारी तेल कंपनियां

नई दिल्‍ली। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अगले तीन से पांच साल में देशभर में 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी। इससे भारत के 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी। इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत वैद्य ने कहा कि हम अगले तीन साल में 10,000 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा स्थापित करेंगे। भारत पेट्रोलियम ने पांच साल में 7,000 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 5,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है। भारत पेट्रोलियम के चेयरमैन अरूण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 7,000 चार्जिंग स्टेशन खोलने व बढ़ते ई-वाहन उद्योग को मदद करने का है। इन्हें ‘एनर्जी स्टेशन’ नाम से जाना जाएगा। वहीं, तीनों कंपनियों ने अगले साल तक 4,000 चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *