एनआइटी के छात्रों को मिला 103 फीसदी जॉब ऑफर…

पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) पटना के स्टूडेंट्स को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-2022 पूरा होने के छह माह पहले ही 103 फीसदी ऑफर प्राप्त हुए हैं। संस्थान में अब तक 100 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी हैं जिनमें से 45 से 50 नई कंपनियां हैं जो पहली बार एनआइटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है। एनआइटी पटना से मिले आकड़ों के मुताबिक, प्लेसमेंट में भाग ले चुकी कंपनियों में से लगभग 30 के नतीजे अभी आने बाकी हैं। संस्थान के स्टूडेंट्स को औसतन 10.20 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जा चुका है।

हालांकि स्टूडेंट्स को न्यूनतम 6 लाख रुपये सालाना से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर दिया गया है। टाटा, एलएण्डटी, इंफोएज, डेलॉएट, नैसडैक, लिंक्डइन, ऑरेकल, क्लाउडएरा, इंक्चर, ट्रेडेंस, अमेरिकन एक्सप्रेस, स्मार्टक्वाइन, इंफीनियॉन, ऑप्टम आदि प्रमुख कंपनियों ने विजिट किया हैं। प्रो. इंचार्ज डा. सम्राट मुखर्जी कहते हैं कि हमारे स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया नहीं गया है, बल्कि उन्होंने हासिल किया है। संस्थान अवसर दे सकता है लेकिन अवसर को अप्वाइंटमेंट लेटर तक ले जाने का काम स्टूडेंट्स का है। हमारे पास हर स्टूडेंट के लिए कई अवसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *