Nokia ने भारत में लॉन्च किया शानदार फीचर वाला टैबलेट

टेक्नोलॉजी। एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए टैबलेट Nokia T21 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट पिछले साल लॉन्च हुए Nokia T20 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia T21 के साथ 10.36 इंच की 2K डिस्प्ले है जिसके साथ SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Nokia T21 में एंड्रॉयड 12 दिया गया।

कीमत:-
Nokia T21 को Wi-Fi और Wi-Fi + LTE दोनों वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। वाई-फाई वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है और वाई-फाई के साथ LTE वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। दोनों वेरियंट की बिक्री 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में चारकोल ग्रे कलर में 22 जनवरी से होगी। यदि आप टैब को प्री-बुक करते हैं तो आपको 1,999 रुपये का फ्लिप कवर फ्री में मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन:-
Nokia T21 में 10.36 इंच की 2K LCD डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 5:3 है और ब्राइटनेस 360 निट्स है। इसके साथ Widevine L1 का सपोर्ट है तो आप Netflix HD के वीडियो देख सकते हैं। इसके साथ स्टाइलश का भी सपोर्ट है। स्टाइलश के साथ Wacom WGP और Wacom Active ESE 2.0 का भी सपोर्ट है।

Nokia T21 में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे के साथ ऑटोफोकस और LED फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। Nokia T21 में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ OZO स्पेशियल ऑडियो का भी सपोर्ट है।

कनेक्टिविटी के लिए Nokia T21 में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 4G, GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट है। टैब में 8200mA की बैटरी है जिसे लेकर 3 दिनों के बैकअप का दावा है। बैटरी के साथ 18W की चार्जिंग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *