नवंबर के जीएसटी संग्रह ने तोड़ा अक्टूबर का रिकॉर्ड…

नई दिल्ली। नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ। इस महीने हुआ यह जीएसटी संग्रह पिछले महीने के संग्रह को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। यह आंकड़ा जीएसटी के लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। नवंबर के जीएसटी संग्रह ने अक्टूबर में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दे कि अक्टूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। बीते महीने त्योहारी सीजन के चलते मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर साफतौर पर देखने को मिला था, जो अब तक जारी है। नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *