ऑटो। फास्टैग के बारे में तो लगभग सभी वाहन चालक जानते ही होंगे, पर फिर भी आपके जानकारी के लिए बता दें कि, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग को टोल कलेक्शन के लिए बनाया है। पर इसके अलावा भी देशभर में मौजूद इन्फ्रास्ट्रचर का विभिन्न स्टार्टअप्स इसका फायदा उठाने की कोशिशों में लगा हुआ हैं।
आपको बता दें कि सरकार ने वाहनों पर FASTag अनिवार्य कर दिया था। इसका मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजा पर लगे वाहनों के (कतार) वेटिंग टाइम को कम करना है। पर अब पेट्रोल पंप, सिनेमा, पार्किंग जैसे कर्मिशियल सेंटर्स पर FASTag पेमेंट से वाहन चालकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
क्या है FASTag–
FASTag में रेडियो फ्रीक्वेंस आइडेंटिफिकेशन चिप लगी होती है। फास्टैग स्टीकर को गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगाया जाता है। टोल प्लाजा या फ्यूल आउटलेट के नजदीक पहुंचते ही चिप एक्टिवेट हो जाता है और ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है।