नई दिल्ली। अब राजधानी दिल्ली के सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। जी हां पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दिल्ली सरकार ने मुफ्त बस यात्रा पास मुहैय्या करवाया।
100 निर्माण श्रमिकों को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुफ्त बस यात्रा पास देकर इस योजना की शुरुआत की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिक राष्ट्र के निर्माता हैं और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इन राष्ट्र निर्माताओं की सेवा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का मानना था कि जिन्हें कुदरत से कम मिला है, उनके लिए सरकार बेहतर ढंग से काम करते हुए लाभकारी योजनाएं बनाए।