एजुकेशन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर, 2022 को NEET 2023 परीक्षा के आयोजन की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।
NEET 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार देश के 645 मेडिकल, 318 डेंटल, 914 आयुष और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे। एनटीए परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रकिया शुरु करेगा।
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विवरण कुछ समय में जारी किया जाएगा। जिसमें परीक्षा पंजीकरण, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहरों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी।