नौकरी। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हों वे ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2023 है। ये पद ग्रुप – ए (जूनियर ब्रांच) के लिए हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु-सीमा:-
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ओपीएससी एमओ पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री जिस संस्थान से ली गई हो, वह संस्थान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा से होगा चयन:-
स्वास्थ्य अधिकारी के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। ये परीक्षा कटक भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।