टेक्नोलॉजी। इंस्टाग्राम आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए तरह के फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी ने रील्स के लिए ‘एन्हांस्ड टैग्स’ का एक नया फीचर लायी है, जिससे यूजर्स एक-दूसरे को रील्स में टैग करके सीधे क्रेडिट दे सकते हैं।
आपको बता दें कि एन्हांस्ड टैग फीचर को मार्च में इंस्टाग्राम फीड के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यही फीचर रील्स पर भी रोल आउट कर दिया है।
ऐसे करें इस फीचर का उपयोग-
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में (+) पर टैप करें। इसके बाद एक नई पोस्ट बनाएं और नेक्स्ट पर टैप करें। अब कोई भी क्रिएटिव एडिट करें और फिर नेक्स्ट टैप करें। फिर कैप्शन लिखने के बाद टैग पीपल पर टैप करें। इसके बाद ऐड टैग और सर्च को चुनें। फिर अपने कॉन्ट्रिब्यूटर का चयन करें। क्रिएटर कैटेगरी को प्रदर्शित करने के लिए शो प्रोफाइल कैटेगरी पर टैप करें। इसके बाद डन पर टैप करके शेयर करें।