वाराणसी। श्रद्धालु व पर्यटकों को नव्य भव्य काशी विश्वनाथ धाम के ठीक सामने ही सुविधाओं से लैस टेंट सिटी रिझाएगी। गंगा पार रेती पर विकास प्राधिकरण ने टेंट सिटी विकसित करने का डीपीआर तैयार कर लिया गया है और निविदा भी आमंत्रित की है।
निविदा में शामिल होने की कंपनियों के लिए अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। जानकारी के मुताबिक गंगा पार 500 लग्जरी स्विस कॉटेज तारांकित होटल्स की सुविधाओं से लैस होंगे।
होटल की बजाए गंगा किनारे टेंट सिटी में रुकना लोगों को अलग ही अनुभव देगा। गंगा किनारे रुकना और सुबह उठकर मां जाह्नवी के दर्शन के साथ ही पर्यटकों को घाट की सुंदर आभा को निहारने का मौका भी मिलेगा।