कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने को लेकर चल रहा विवाद थम गया। वहीं मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने राजभवन में जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, जिसके बाद राज्यपाल ने समय और अन्य मुद्दों पर विराम लगाते हुए 7 मार्च को दोपहर 2 बजे राज्य विधानसभा बुलाई है।
विधानसभा बुलाने के समय पर विवाद तब शुरू हुआ जब 24 फरवरी को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी कैबिनेट के एक प्रस्ताव के आधार पर 7 मार्च को सुबह 2 बजे विधानसभा बुलाई थी। हालांकि जिसे बाद में टाइपोग्राफिकल त्रुटि के रूप में स्पष्ट किया गया था।