कारोबार। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 62520.21 पर बना हुआ था वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंकों तक लुढ़कने के बाद 18595.85 पर बना हुआ था। विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 81.25 के स्तर पर पहुंच गया।
इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, आईटीसी, विप्रो और इंडसइंड बैंक जैसे शेयरों में तेजी है। पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और HDFC जैसे शेयरों में गिरावट है। क्रूड ऑयल तेजी के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।