Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महज 25 मिनट में सटीक हमला करते हुए आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों समेत आतंकी प्रशिक्षण के नौ मरकजों को खाक में मिला दिया। इसी दौरान हमले के बाद सरकार ने सुबह सर्वदलीय बैठक का आदेश दिया है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जवाबी कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी जाएगी।
बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की मांग
इसी दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि हमने 24 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री से मीटिंग में शामिल होने की मांग की थी, लेकिन किसी कारण के नही आ सके। उम्मीद है कि इस बार उन्हें आना चाहिए। उन्होंने कहा कि, भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से आने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने रद्द किया तीन देशों का दौरा
तनाव के इस माहौल में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीन देशों का दौरा रद्द किया। पीएम मोदी 13 से 17 मई तक नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले थे।
पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर रख रही सेना
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को लेकर स्थानीय बलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर मदद कर सकें। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमलेवारी के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर से दहल उठा पाकिस्तान
बताया जा रहा है कि 6 से 7 मई की रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक 25 मिनट तक यह ऑपरेशन चलाया गया जिसके दौरान 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें हर तरीके से प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 10 मिनट में चार मिसाइल, आतंकी ठिकानें नेस्तानाबूत, सैटेलाइट तस्वीरों में देखें आतंक गढ़ की तबाही