Operation Sindoor: हमारे भारत देश में सीमा सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ और स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर का प्रदर्शन किया। सुरक्षाबलों ने बताया कि इनका इस्तेमाल पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था।
एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ ने बंकरों के किया नष्ट
इस दौरान एक बीएसएफ कर्मी ने एंटी-मटेरियल राइफल के बारे में बताया, ‘एंटी-मटेरियल राइफल ‘विध्वंसक’ की रेंज 1300 मीटर और 1800 मीटर है। यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन के टावरों और बंकरों को नष्ट कर दिया।’
स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर
परेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करने के लिए उपयोग की गई स्वचालित ग्रेनेड लॉन्चर के बारे में जानकारी दी कहा, यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दुश्मन की चौकियों, ठिकानों और उनके बुलेटप्रूफ वाहनों को नष्ट करने में बहुत सफल हथियार साबित हुई। इसकी मारक क्षमता बहुत प्रभावी है।
पाक-सेना को चौकियों को छोड़ने पर किया मजबूर
जानकारी के मुताबिक, एक बीएसएफ कर्मी ने कहा कि, यह शकि्तशाली हथियार ‘दुश्मन के टैंक, कैंप और ड्रोन को नष्ट कर सकती है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर दिया और उन्हें अपनी सीमा चौकियों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया।’
पाकिस्तान द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकी की कमान संभालने वाली बीएसएफ की सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी का जोश चरम पर था। हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एक कंपनी की कमान संभाल रही थी। भारत-पाक तनाव को देखते हुए हमारी जिम्मेदारी थी कि पाकिस्तान के ओर से किसी भी प्रकार की घुसपैठ न हो सके।
सपाट प्रक्षेप पथ वाले हथियारों से चलाई गोलियां
अंतरराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित रखना और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना भारतीय सुरक्षाबलों का कर्तव्य था जो कि उन्होंने प्रतिबद्धता पूर्वक निभाई। हमारे सुरक्षाबलों और बीएसएफ के सभी जवानों ने जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। जानकारी के दौरान सुरक्षाबलों ने ऊंचे और सपाट प्रक्षेप पथ वाले हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मन पर गोलियां चलाईं। इस ऑपरेशन में महिला और पुरुष बीएसएफ कर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाई। बीएसएफ कर्मी शंकरी दास ने बताया कि हमने पाकिस्तान से अपनी महिलाओं के ‘सिंदूर’ मिटाने का बदला ले लिया है।
इसे भी पढ़ें :- BPSC AE Vacancy: सहायक अभियंता के 1000+ पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन