नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 दिसंबर से कई मार्गों पर अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जींद-सोनीपत-जींद, जींद-रोहतक-जींद, जींद-कुरुक्षेत्र-जींद, बरेली-अलीगढ़-बरेली समेत कई मार्गों पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 04100/04099 जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। एक अन्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 04972/04971 जींद-रोहतक-जींद के बीच चलेगी। 5 दिसंबर से यह ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 01616/01615 जींद-कुरुक्षेत्र-जींद अनारक्षित 5 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बरसोला, घरबेटा, उचाना, घासो, नरवाना, गुरधरी, कलायत, सजूमा, कुतुबपुर, कैथल, न्यू कैथल हॉल्ट, जौंग, टीक, पेहोवा रोड, पबनावा, जसमहिंदर हॉल्ट, पिंडारसी, और थानेसर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04376/04375 बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच 5 दिसंबर से चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन रामगंगा, बशारतगंज, नीसुई, आंवला, रेवती बहोडा खेड़ा, दबतारा, पुरूआ खेडा, आसफपुर, सिसरका, चंदौसी, माजदा हॉल्ट, बहजोई, पाठकपुर, सूनामाई हॉल्ट, हरदुआ गंजा और मंजूरगढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04326/04325 मुरादाबाद-संभल हातिम सराय-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन माचार्या, फरहेदी, कुंदारखी, राजा का सहसपुर, सोनेकपुर हॉल्ट, हजरत नगर हॉल्ट, सिरसी और मुखदीमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04280/04279 मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी के बीच चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन नूरनगर, चंदसारा, खरखौदा, कैली, हापुड़, हाफिजपुर, गुलावठी, छपरावत, बराल, बुलंदशहर, मामन और खुर्जा सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।