Parliament Budget Session: बजट सत्र का आखिरी दिन आज, राम मंदिर पर आ सकता है धन्यवाद प्रस्ताव

Parliament Session 2024: संसद के बजट सत्र का 10 फरवरी को यानी आज आखिरी दिन है. ऐसे में आज बजट सत्र के दौरान लोकसभा में अयोध्या के राम मंदिर पर चर्चा होगी. लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.

Parliament Session 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा

सूत्रों के अनुसार, बजट सत्र के दौरान चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे अपनी बात रखेंगे. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे. 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्‍या में रामजन्‍म भूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही यानी 23 जनवरी से मंदिरों को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया.

Parliament Session 2024: बजट सत्र की शुरुआत

आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2024 से शुरू हुआ था. बजट सत्र के शुरूआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधि‍त किया था. यह बजट सत्र दो लिहाजों से काफी खास रहा- पहला तो यह कि इस सत्र में देश की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया. इसके साथ ही यह सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को सदन में अंतरिम बजट पेश किया था. हालांकि संसद के बजट सत्र का समापन 9 फरवरी को ही होने वाला था, लेकिन इसे एक दिन बढ़ा कर 10 फरवरी यानी आज तक के लिए कर दिया गया.

इसे भी पढ़े:-Life Management: थोड़ी सी हड़बड़ी जिंदगी भर पछताने के लिए कर सकती है मजबूर, इन मामलों में सोच समझ कर लें फैसला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *