Parliament session: संसद में आज का दिन हंगामा भरा हो सकता है, क्योंकि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी. केंद्रीय कैबिनेट से इस बिल को पहले ही मंज़ूरी मिल चुकी है. इसके अलावा, वक़्फ़ संशोधन बिल पर गठित JPC की रिपोर्ट भी आज लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी.
लोकसभा की कार्यवाही सूची के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे. यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी.
इसे भी पढें:- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आगे बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, अब इस दिन तक कर अप्लाई कर सकेंगे फॉर्म