पठानकोट ग्रेनेड हमले के बाद जम्मू-कठुआ में जारी हुआ हाई अलर्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर। पठानकोट में सैन्य कैंप के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के बाद कठुआ से लेकर जम्मू तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। लखनपुर से लेकर जम्मू तक हाइवे किनारे सभी सैन्य और सुरक्षा कैंप के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही पंजाब से जम्मू आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। सोमवार की देर रात तक पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों और यात्रियों के सामान को खंगाला। जम्मू के रघुनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सैन्य कैंपों, एयरफोर्स स्टेशन आदि पर भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। पुलिस को यहां हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं सेना और सीआरपीएफ को भी अपने कैंपों के बाहर और भीतर सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कहा गया है। खासकर कुंजवानी, पुरमंडल मोड़ से जम्मू प्रवेश करने वालों की तलाशी के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया गया है। पुलिस की क्यूआरटी टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। सभी नाकों और हाईवे पर गश्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों और सीमावर्ती इलाकों से जम्मू आने वाले रास्तों पर भी विशेष जांच करने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *