तीन देशों के दौरे पर पीएम मोदी, पहली बार जाएंगे इथियोपिया, पूरा शेड्यूल आया सामने

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तीन देश जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की विदेश यात्रा पर रहेंगे. अपने दौरे की शुरुआत वे 15 से 16 दिसंबर के बीच जॉर्डन से करेंगे, जहां उनकी मुलाकात जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से होगी. इस दौरान भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

जॉर्डन के राजा से पीएम मोदी की मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन भी जाएंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पीएम मोदी की जॉर्डन यात्रा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगी. इससे भारत-जॉर्डर के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी. इस दौरान पीएम मोदी और जॉर्डन के राजा की मुलाकात भी होगी.

भारत और इथियोपिया दो सभ्यताओं से संपन्न देश 

राजदूत राय ने कहा कि भारत और इथियोपिया दो सभ्यताओं से संपन्न देश हैं. हमारे बीच बहुत लंबे समय से गहरे और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 15 सालों में इथियोपिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इसलिए यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हम देखते हैं कि चर्चा के लिए एक बड़ा और समृद्ध एजेंडा है. इससे द्विपक्षीय स्तर पर सहयोग मजबूत होगा. 

संस्थापक सदस्यों में से है भारत

भारत इस औपचारिक समूह के संस्थापक सदस्यों में से एक है. इस संगठन को पहली बार 2006 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान आयोजित ब्रिक विदेश मंत्रियों की बैठक में औपचारिक रूप दिया गया था. 

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अली से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की यह इथियोपिया की पहली यात्रा होगी, जिसके दौरान वे प्रधानमंत्री अली के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक दक्षिण में साझेदार के रूप में यह दौरा घनिष्ठ मित्रता और द्विपक्षीय सहयोग के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा.’ 

ओमान की यात्रा पर भी रहेंगे पीएम

इथियोपिया के बाद पीएम मोदी 17 दिसंबर को ओमान जाएंगे. ओमान सल्तन के दौरे पर पीएम मोदी की मुलाकात सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी. भारत और ओमान के द्वीपक्षीय रिश्ते को 70 साल पूरे हो गए हैं, जिसके उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने ओमान जाने का फैसला किया है. 2023 के बाद ओमान में यह पीएम मोदी की दूसरी यात्रा होगी. 

इसे भी पढ़ें:-BJP के नए अध्यक्ष नितिन नबीन, दिल्ली में आज होगा जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *