नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना 2023 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जन सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपदा समुत्थानशील अवसंरचना के 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आपका बहुत स्वागत है। यह एक अंतरराष्ट्रीय वैश्विक दृष्टि से बना है। आपस में जुड़े विश्व में आपदा का प्रभाव केवल स्थानीय ही नहीं होगा। एक क्षेत्र पर आपदा का पूरी तरह से अलग क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा।’
तथा पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि लचीलापन दो आपदाओं के बीच के समय में बनाया गया है। पिछली आपदाओं का अध्ययन करना और उनसे सीखना एक तरीका है और सीडीआरआई इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मेलन भी उत्साहजनक है कि इसमें केवल सरकार ही शामिल नहीं है अपितु वैश्विक संस्थान, डोमेन विशेषज्ञ और निजी क्षेत्र मिलकर इसमें भूमिका निभाते हैं।