नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी घोषणा करते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी। बता दे कि किसानों पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं पीएम मोदी ने आंदोलनरत किसानों से अपने घर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि आगामी संसद सत्र में कृषि कानूनों को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन किसान संगठन अभी भी घर वापसी करने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने कहा है कि कृषि कानूनों की वापसी से उनकी आधी मांग पूरी हुई है। बाकी आधी मांग सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने की आजादी की बात पर प्रधानमंत्री ने अभी कोई आश्वासन नहीं दिया है। आज शाम संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन के आगे के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा।