‘भ्रष्टाचार और परिवारवाद टीएमसी की प्राथमिकता’, पीएम मोदी बोले- राज्‍य सरकार ने बंगाल की जनता को किया निराश  

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी नादिया जिले के कृष्णानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.  इस दौरान उन्होंने बंगाल की टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि टीएमसी सरकार अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है.

PM Modi: पश्चिम बंगाल को विकसित राज्‍य बनाने की ओर कदम

शनिवार के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बंगाल को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है और उसी विजन के अंतर्गत बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है. उन्‍होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं. आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला. बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी. साथ ही इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.

PM Modi: बंगाल ने इतिहास की बढ़त को आगे नहीं बढ़ाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है. पूर्व में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं का प्रवेश हो सकता है, इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग और जल मार्ग की आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है.

उन्‍होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी, आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया. इसी वजह से तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया और हम पिछले 10 वर्षों से उस खाई को पाटने के लिए यहां के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दे रहे है. टीएमसी के राज में बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है.

PM Modi: टीएमसी ने बंगाल की जनता को किया निराश

टीएमसी सरकार पर निशाना कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जिस तरह टीएमसी की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है. पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है. टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है.

PM Modi: इन विकास योजनाओं हुआ उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी बंगाल में नेशनल हाइवे 12 के फोर लेन के 100 किमी लंबे फरक्का-रानीगंज सेक्शन का उद्घाटन किया. बता दें कि इस राजमार्ग के निर्माण में 1,986 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके साथ ही उन्‍होंने 940 करोड़ रुपये के चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी देश को समर्पित किया. इनके तहत दामोदर-मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण किया गया है. बाजारसाउ-अजीमगंज रेल लाइन का भी दोहरीकरण किया गया है. वहीं अजीमगंज और मुर्शिदाबाद रूट पर नई लाइन बिछाई गई है.

इसे भी पढ़े:- PM Modi ने बंगाल को दी 15 हजार करोड़ की सौगात, थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की रखी आधारशिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *