UP News: अमरहा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जहां बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दो लोगों को टैंकर ने कुचल दिया. इतना ही नहीं टैंकर चालक ने भागने के चक्कर में एक बाइक सवार को करीब साढ़े तीन किलोमीटर घसीटता हुआ ले गया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवारों का नाम हारिस और मोहम्मद नदीम बताया जा रहा है.
UP News: सूचना पर पहुंची पुलिस
इस हादसे में हारिस की गर्दन कट कर दूर जा गिरी, जबकि उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बाद में टैंकर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्षतिग्रस्त टैंकर और बाइक को कब्जे में ले लिया. हालांकि टैंकर नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
UP News: कैसे हुआ हादसा
बता दें कि ये हादसा नौगांवा सादात अमरोहा रोड स्थित पीला कुंड गांव के सामने हुआ. बताया गया कि मृतक हरीश सऊदी अरब में नौकरी करते थे. कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटे थे. जबकि मोहम्मद नदीम नौगांवा सादात के मोहल्ला नई बस्ती स्थित फिर्दोष मस्जिद में इमामत करते थे. ये दोनों दोस्त थे. वह शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर नौगांवा सादात से घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक हारिस चला रहा था. उन्होंने हेलमेट भी लगा रखा था.
UP News: भागने के चक्कर में साढ़ तीन किमी घसीटा
लेकिन जैसे ही उनकी बाइक पीलाकुंड गांव के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे टैंकर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान मोहम्मद नदीम की मौके पर मौत हो गई. जबकि हारिस और उसकी बाइक टैंकर के अगले हिस्से में फंस गई. भागने के चक्कर में टैंकर चालक दोनों को घसीटता हुआ साढ़े तीन किलोमीटर दूर बादशाहपुर इंटर कॉलेज तक ले गया. यहां पहुंचने के बाद अचानक टैंकर और नियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया.
इसे भी पढ़े:-धरती का सबसे सुनसान जगह, जहां दफनाई जाती है बड़ी-बड़ी मशीने, इंसान के पहुंच से बाहर