नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया और इसके साथ ही देश के करोड़ों किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि 12वीं किस्त के रूप में डाली। पीएम मोदी ने आज देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं।
पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली यह 12वीं किस्त है। इसे दिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन में ट्रांसफर किया गया। इससे पहले योजना की 11वीं किस्त इसी साल मई में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित एक समारोह में जारी की गई थी। योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार साल में 6 हजार रुपये देती है। यह राशि हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दी जाती है। पैसा सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ही भेजा जाता है।
तकनीक से मिला किसानों को लाभ : मोदी
किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक से किसानों को कितना फायदा हुआ है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। छोटे किसानों को हम सीधे घर बैठे उनके खाते में लाभ का पैसा भेज पा रहे हैं। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इसके अलावा ई-नाम के जरिये किसान अब अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में बेच सकते हैं।