नई दिल्ली। बहरीन के पीएम और उप सर्वोच्च कमांडर शाह प्रिंस सलमान बिन हमद अल-खलीफा से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी नारायण मंदिर के लिए भूमि आवंटन पर लिए फैसले सहित भारतीय समुदाय की जरूरतों का ध्यान देने के लिए बहरीन शासन का आभार जताया। विदेशों में हिंदू मंदिरों के लिए कार्यरत संस्था बीएपीएस अबूधाबी के अध्यक्ष अशोक कोटेचा ने इस तरह के ऐतिहासिक फैसले पर भारत और बहरीन सरकार को धन्यवाद कहा।
उन्होंने कहा कि हम शांति, सद्भाव के लिए बहरीन में मिलकर काम करने की आशा करते हैं। अशोक कोटेचा ने यूएई में भी पारंपरिक पत्थरों से बन रहे मंदिर के अगले वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद जताई है।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने खलीफा से निवेश, कारोबार और सियासी मसलों पर बातचीत कर इन मामलों में हो रही प्रगति पर संतोष जताया। बता दें कि भारत और बहरीन राजनयिक संबंधों की स्थापना का वर्ष 2021-22 में स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बहरीन में मंदिर निर्माण वहां रहने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है।