PM Modi ने बैंकॉक में देखा ‘रामकियेन’, बोले-ये एक अद्वितीय सांस्कृतिक जुड़ाव…

PM Modi Thailand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बैंकॉक पहुंचे, जहां थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने कई शीर्ष अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इसके अलावा भारतीय समुदाय के लोगों ने भी ‘मोदी मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के जोशीले नारों से उनका स्‍वागत किया.

पीएम मोदी ने किया पोस्‍ट

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पीएम मोदी ने रामायण के थाई संस्करण ‘रामकियेन’ को देखा. बता दें कि ‘रामकियेन’ भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया के एक्‍स अकाउंट पर लिखा कि ‘एक अद्वितीय सांस्कृतिक जुड़ाव! थाई रामायण, रामकियेन का एक आकर्षक प्रदर्शन देखा. यह वास्तव में समृद्ध अनुभव था जिसने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया.’  उन्होंने आगे कहा कि “रामायण एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ता है.”

छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे है. इस दौरान वो भारत-थाईलैंड संबंधों को मजबूत करने के लिए थाई नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. बैंकॉक में आगमन के बाद, प्रधानमंत्री का भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है, जिसमें वह भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक, आर्थिक संबंधों को रेखांकित करेंगे.

इसे भी पढें:-

UP board 10th 12th result 2025: इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *