4 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन आर्द्रा नक्षत्र और शोभना योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें. जल्दबाजी के कारण गलत निर्णय ले सकते हैं. आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपको गलत तरीके से कोई काम करने से बचना होगा. आपको अपने मन में भाईचारे की भावना नहीं रखनी होगी.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन चल रही समस्याएं दूर होंगी. आपके मनमाने व्यवहार के कारण समस्याएं हो सकती हैं. आपको अपने पिताजी से पारिवारिक बिजनेस को लेकर सलाह मशवरा करना पड़ सकता है. राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक नई पहचान बनाएंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है. इन्वेस्टमेंट संबंधित मामलों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा. अपनी जिम्मेदारों में ढील बिल्कुल न दें. आपके परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से घर से दूर जाना पड़ सकता है. आप अपने मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें. वाहनों का प्रयोग आप थोड़ा सावधान रहकर करें.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए संघर्षों से भरा रहने वाला है. आपको धैर्य और समझदारी दिखाते हुए कामों को करना होगा. कामों में संयम बरतना आपके लिए बेहतर रहेगा. पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी. कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम न मिलने की संभावना है. आज आपका कोई लंबे समय से लटका हुआ काम पूरा हो सकता है.
सिंह राशि
आज आपके बढ़ते खर्चों पर रोक लगाना होगा. आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा. संतान को किसी नई नौकरी के मिलने से मन खुश रहेगा. किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें. आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा..
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपके सहयोगी कामों में पूरा साथ देंगे.
तुला राशि
आज आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेना होगा. आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे भी आप शांत रहें. अपने काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड न रहें. आप अपनी आय को बढ़ाने के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे. विरोधी परेशान कर सकते है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में छुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. संतान की सेहत से संबंधित कोई समस्या दूर होगी. आपको नौकरी में मनपसंद काम न मिलने से आपको थोड़ी टेंशन रहने वाली है. बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानी दूर होंगी. आपको किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई लड़ाई-झगड़ा करना सकता है, इसलिए आप अपनी वाणी की सौम्यता बनाए रखें. पारिवारिक मामलों को लेकर आपको घर से बाहर नहीं जाने देना है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है. आपको खानपान में लापरवाही होने से आपके शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं. यात्रा के दौरान वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. आप अपने घर में सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव आपको खूब पसंद आएंगे, लेकिन आपकी अपने भाई से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए रहेगा. व्यापार में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे. नौकरी में भी आपको प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी. आपकी किसी धार्मिक आयोजन में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आपकी सेहत कमजोर रहने से आपका मन परेशान रहेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है. आपको घर बाहर के कामों को लेकर टेंशन अधिक रहेगी. आप किसी से बेवजह लड़ाई झगड़े में भी पड़ सकते हैं. आपको किसी पैतृक संपत्ति को लेकर सोच समझकर कोई कदम उठाना होगा. आर्थिक मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें. पिताजी को कोई शारीरिक समस्या होने से खर्चा अधिक होगा.
इसे भी पढ़े:- Ram Navami 2025: 6 या 7 अप्रैल… कब मनाई जाएगी राम नवमी? जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)