नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 216 फीट ऊंची स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि यह प्रतिमा 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। उन्होंने पंथ, जाति सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ावा दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रतिमा को बनाने में सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जिंक धातुओं का प्रयोग हुआ है। इसे 54 फीट ऊंचे आधार भवन भद्र वेदी पर स्थापित किया गया। यहां पर वैदिक डिजिटल लाइब्रेरी, शोध केंद्र, प्राचीन भारतीय पुस्तकें, थियेटर और शैक्षणिक गैलरी भी बनी है। बता दें कि यह दुनिया में बैठने वाली अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमा में से एक है।