नई दिल्ली। विनिवेश लक्ष्य के मोर्चे पर पिछड़ रही सरकार इसी साल बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन, बीईएमएल को बेचने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही ईसीजीसी सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों के आईपीओ भी लाएगी। वहीं निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि सीपीएसई में अल्पांश हिस्सा बेचकर, सीपीएसई को सूचीबद्ध कर और रणनीतिक बिक्री के जरिए अगले वित्त वर्ष का विनिवेश लक्ष्य पूरा करेंगे।
हमें पवन हंस के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं, जिस पर आगे बढ़ेंगे। शिपिंग कॉरपोरेशन, बीईएमएल और बीपीसीएल की वित्तीय बोली की प्रक्रिया जारी है। अगले वित्त वर्ष में ईसीजीसी, वैपकोस और नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन के आईपीओ भी लाएंगे। कुछ अल्पांश हिस्सेदारी भी बेचेंगे, लेकिन इसकी गुंजाइश कम हो सकती है।