सहारनपुर। सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। जिस वक्त वह रैली में भाषण दे रहे थे, उस वक्त रैली स्थल से ठीक 60 किलोमीटर दूर शामली, मुजफ्फरनगर सहित 11 जिलों में लोग वोट डाल रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से पहले चरण के मतदाताओं से माफी मांगी।
चुनाव एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी रैली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में मां दुर्गा को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जहां मां दुर्गा के चार रूपों के दर्शन होते हैं, ऐसी जगह से मैं सभी माताओं-बहनों का अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि इस चुनाव में प्रत्यक्ष तौर पर आप सभी के दर्शन करके प्रचार की शुरूआत सहारनपुर से कर रहा हूं।
इसलिए मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से क्षमा मांगता हूं। इसके साथ ही दूसरे चरण के मतदाताओं को प्रणाम करते हुए, आपका आशीर्वाद लेते हुए आज से मैं अपने चुनावी अभियान का आरंभ कर रहा हूं।