गोवा। पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा को बड़ी सौगात देंगे। वह यहां मोपा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की शुरुआत करेंगे। यह गोवा को दूसरा हवाई अड्डा होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2016 में इस मोपा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। एयरपोर्ट को तैयार होने में छह साल का समय लगा। गोवा का एकमात्र एयरपोर्ट डाबोलिम में है। अब इस राज्य को मोपा एयरपोर्ट के रूप में दूसरा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है।
गोवा को मिलने जा रहे इस एयरपोर्ट के बाद क्षमता 13 मिलियन यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी। अभी तक डाबोलिम एयरेपार्ट की क्षमता 8.5 एमपीपीए ही है। मोपा एयरपोर्ट के बाद दोनों एयरपोर्ट को मिलाकर यह 13 एमपीपीए हो जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि गोवा का एकमात्र डाबोलिम हवाई अड्डे पर 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित होती हैं। मोपा हवाईअड्डे के बाद यह संख्या 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक हो जाएगी।