पीएम मोदी रीवा पहुंचेगे आज, रीवा-इतवारी ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

मध्‍य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्र में पीएम मोदी 17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 7853 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम मोदी आज तीसरी बार मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दौरे पर हैं। रीवा पहुंचने से पहले पीएम ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचेंगे, जहां से वह रीवा के लिए रवाना होंगे।

विकास प्रदर्शनी का करेंगें अवलोकन
पीएम मोदी आज सुबह करीब 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वह यहां विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11:50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे। दोपहर 12:10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। पीएम समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे।

हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश
पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। इसके बाद चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वर्चुअल माध्यम से ही रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री देश के करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। दोपहर 12:32 बजे से पीएम का संबोधन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *