PM Suryoday Yojana 2024: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड घरों को फ्री बिजली देने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. मोदी कैबिनेट ने एक करोड़ घरों में छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. इसके लिए केंद्र सरकार 75,021 करोड़ रुपए व्यय करेगी. इससे आम नागरिको को सालाना 15 हजार रुपए का लाभ मिलेगा.
PM Suryoday Yojana 2024: कैबिनेट की लगी मुहर
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत पर सोलर पैनल स्थापित करने और एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए 75,021 करोड़ रुपए के कुल खर्च के साथ पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने 13 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी.
PM Suryoday Yojana 2024: जानिए इसकी खासियत
केंद्र सरकार ने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मंजूरी दे दी है. आदेश के मुताबिक, सरकार पीएम सूर्योदय योजना के तहत 2 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए कुल लागत का 60 प्रतिशत सीएफए और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के लिए 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. सीएफए 3 किलोवाट पर सीमित रहेगी, यानी 3 किलोवाट से अधिक पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. मौजूदा बेंचमार्क कीमतों के आधार पर इसका मतलब यह है कि 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपए और 3 किलोवाट सिस्टम या उससे अधिक के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी होगी.
ये भी पढ़ें :- OPS: देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, बंद रहेंगे तमाम सरकारी काम-काज